इस पर रवीन्द्र सिंह उक्त वादी को गाली गलौज शुरू कर दी तथा तुरन्त उसने अपने पेन्ट के अन्दर से तमन्चा निकाल कर जान से मारने की नीयत से वादी पर तान दिया तथा मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया व रवीन्द्र सिंह उक्त से कट्टा छीना जिससे रवीन्द्र सिंह पर कुछ चोटे भी आयी।